CG NEWS : धारदार हथियार से किया हमला, थाने पहुंचकर आरोपी ने किया सरेंडर
दंतेवाड़ा,20 नवंबर। जिले के कुआकोंडा थाना इलाके में सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने जमीन विवाद को लेकर ग्रामीण पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित धारदार हथियार के साथ थाने पहुंचा। पुलिस के सामने ग्रामीण पर हमले की बात कबूल कर सरेंडर कर दिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक कुआकोंडा थाने के महारापारा इलाके का है। पुलिस के मुताबिक कुआकोंडा के बैदीपारा निवासी सुशील और सोमारू के बीच खेत की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार सुबह भी दोनों के बीच जमीन को लेकर फिर से विवाद शुरू हो गया। दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि सुशील ने धारदार हथियार से सोमारू पर हमला कर दिया। हमले में सोमारू गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित थाने पहुंचा। आरोपित ने थाने में पुलिस को बताया कि उसने सोमारू को पेट में चाकू मार दिया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान घायल ग्रामीण के स्वजन भी थाने पहुंच गए। घायल ग्रामीण के स्वजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कुआकोंडा पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।