Chhattisgarh

जिला शिक्षा अधिकारी ने शराबी शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

पत्थलगांव। जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने शराबी शिक्षकों के विरुद्ध सख्त अपना लिया है। शनिवार को नाबालिग छात्रा के सामने बैठ कर शराब पीने वाले शिक्षक का सोशल मीडिया पर विडियों वायरल होने पर पत्थलगांव के शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।रोगबहार गांव में आदर्श स्कूल में पदस्थ शिक्षक गौरीशंकर भगत का सोशल मीडिया में विडियों वायरल होने की घटना को गंभीरता से लिया गया था। इस मामले की तत्काल जांच कर शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से स्कूलों में शराब का सेवन कर नहीं आने के लिए सभी से शपथ पत्र भी भरवाऐ जा रहे हैं। इस शपथ पत्र का उलंघन करने पर पुलिस थाने में FIR की कार्यवाही निर्धारित की गई है।

Related Articles

Back to top button