सतना में सराफा व्यापारी से लूट: 10 लाख की ज्वेलरी से भरा बैग लेकर भागे, 5 किलो चांदी और सोने के जेवर थे

[ad_1]
सतनाएक घंटा पहले
सतना के सिविल लाइन क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर सराफा व्यापारी को लूट लिया। बदमाश सोने – चांदी के लाखों रुपयों के जेवरात से भरा बैग ले भागे। पुलिस ने मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
सिविल लाइन थाना अंतर्गत रैगांव रोड के धनखेर मोड़ पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने सराफा व्यापारी कृष्ण कुमार सोनी निवासी गांधी चौक नागौद को लूट लिया। कार में रखा व्यापारी का सोने – चांदी के जेवरात से भरा बैग बदमाश ले उड़े। भागते वक्त उन्होंने कृष्ण कुमार के साथ मारपीट भी की।
कृष्णकुमार सोनी ने बताया कि नागौद के गांधी चौक में उसकी आरती ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। वह ग्रामीण क्षेत्रों में भी कारोबार के सिलसिले में आता – जाता रहता है। सोमवार को वह अपनी कार से धनखेर आया था। दोपहर में यहां से लौटते वक्त धनखेर मोड़ पर एक परिचित मिल गया, जिससे बात करने के लिए वह कार से नीचे उतर आया। उस वक्त उसने जेवरात से भरा अपना बैग कार के अंदर ही छोड़ दिया था। खुद वह कार के पास ही खड़ा था, लिहाजा उसने कार लॉक नहीं की थी। इसी बीच बाइक सवार तीन लड़के आए जिन्होंने झपट कर उसकी कार के अंदर से बैग उठा लिया। कृष्णकुमार ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो धक्का-मुक्की, मारपीट करते हुए वे बाइक को खेतों में दौड़ाते हुए भाग निकले। बैग में लगभग 5 किलो चांदी की पायलें, बिछिया और तकरीबन 2 सौ ग्राम सोने के जेवर थे। जेवरात की कीमत 8 से 10 लाख रुपए बताई जा रही है।
कृष्णकुमार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सीएसपी महेंद्र सिंह एवं टीआई अर्चना द्विवेदी ने वहां पुलिस बल के साथ पहुंच कर घटना की जानकारी ली। सिविल लाइन पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि वारदात को अंजाम देने वाले स्थानीय ही हो सकते हैं जिन्होंने सराफा व्यापारी की रेकी भी की होगी। पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्दी ही पकड़ लिए जाएंगे।

Source link