खाद के लिए किसान और महिलाओं ने किया हंगामा: तहसील कार्यालय पर की नारेबाजी, कर्मचारियों पर लगाए खाद की कालाबाजारी के आरोप

[ad_1]
शिवपुरी6 मिनट पहले
शिवपुरी जिले के बैराड़ नगर में सोमवार को खाद नहीं मिलने से परेशान किसानों ने एक बार फिर आक्रोशित हो गए। उन्होंने बैराड़ तहसील कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। किसानों ने यहां नारेबाजी करते हुए कर्मचारियों पर खाद की कालाबाजारी के आरोप लगाए।
गौरतलब है कि एक रोज पूर्व विराट तहसीलदार ने एक मैरिज गार्डन केहोल से हाथ के 400 कट्टे बरामद किए थे। किसानों ने इसकी शिकायत बैराड़ तहसीलदार प्रेमलता पाल को दर्ज कराते हुए बताया कि करीब एक सैकड़ा से अधिक किसान यूरिया खाद के टोकन लेने के लिए सोमवार सुबह से बैराड़ तहसील कार्यालय पर बैठे थे, लेकिन समिति कर्मचारी द्वारा केवल 30-40 किसानों को खाद के टोकन बांट कर काउंटर बंद कर दिया। जब किसानों ने पूछा कि कितने टोकन बांटे गए हैं तो कर्मचारी द्वारा 100 टोकन बांटने की बात कही गई, जबकि किसानों का आरोप है कि समिति कर्मचारियों द्वारा केवल 30-40 को खाद के टोकन बांटे गए हैं।
Source link