जिले में एक साथ आए यूरिया के दो रैक: कलेक्टर ने कहा- पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है उर्वरक, किसानों को मांग के अनुसार दी जाएगी खाद

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Katni
- Collector Said Fertilizer Is Available In Sufficient Quantity, Fertilizers Will Be Given To The Farmers As Per The Demand
कटनी22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिले में यूरिया खाद की एक साथ दो और रैक आए हैं, जिसके बाद जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने किसानों से कहा है कि किसानों को मांग के अनुरुप उर्वरक दिया जाएगा। जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। किसान उर्वरकों के संबंध में चिंता नहीं करें और न ही घबराएं। उर्वरकों की आपूर्ति लगातार की जा रही है।
जिला विपणन अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि रैक प्वाइंट पर पहुंची यूरिया की दो रैक से 2400 मैट्रिक टन यूरिया आई है। इसमें से इफको यूरिया रैक से सरकारी क्षेत्र में एक हजार मैट्रिक टन और निजी विक्रेताओं को 500 मैट्रिक टन यूरिया उर्वरक दिया जाएगा। इसी तरह चंबल यूरिया रैक से शासकीय क्षेत्र में 650 मैट्रिक टन और निजी विक्रेताओं को 250 मैट्रिक टन यूरिया दिया जाएगा।
कलेक्टर के निर्देश पर जिले में पहले से ही कंट्रोल रूम बनाया है। किसानों को उर्वरक और खाद प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा या समस्या होने पर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9174374736 पर संपर्क किया जा सकता है। कलेक्टर प्रसाद ने यह भी कहा है कि सर्वर डाउन की समस्या होने पर किसानों को ऑफलाइन उर्वरक बिक्री किया जाए। किसानों को ऋण पुस्तिका और आधार कार्ड की मूल प्रति की जानकारी देनी होगी।
Source link