कलेक्टर एकादश ने जीता मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच: पत्रकार 11 को 1 गोल से हराया, कलेक्टर बोले- कामकाज के बीच ऐसे आयोजन सुखद अनुभूति

[ad_1]

टीकमगढ़7 घंटे पहले

शहर के पुलिस लाइन खेल ग्राउंड में रविवार शाम 5 बजे कलेक्टर एकादश और पत्रकार इलेवन के बीच मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैदान में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करने कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी खुद ग्राउंड में उतरे। उन्होंने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। वहीं पत्रकारों की ओर से तारिख खान ने कप्तानी की।

आधे घंटे के फुटबॉल मैच में 15-15 मिनट के दो हाफ रखे गए। पहले हाफ में कलेक्टर एकादश ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए पत्रकार इलेवन के खिलाफ एक गोल दाग दिया। दूसरे हाफ में दोनों ही टीमें गोल करने के लिए जोर आजमाइश करती रही, लेकिन कोई भी टीम एक-दूसरे के खिलाफ गोल नहीं कर सकी। अंत में कलेक्टर एकादश की टीम एक गोल से विजयी रही।

मैच के समापन पर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, एडिशनल एसपी सीताराम ससत्या, तहसीलदार आरपी तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र अध्वर्यु ने दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया। मैच की अंपायरिंग फुटबॉल कोच अनूप मंडल ने की। इस अवसर पर जितेंद्र सोनाकिया, प्रदीप खरे, शिवेंद्र यादव, जयदीप यादव, बाबा खान, गिरीश खरे, नसीम खान, आनंद रिछारिया सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।

जीवन में खेल जरूरी

मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच के समापन पर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने कहा कि जीवन में स्वस्थ रहने के लिए खेल बहुत जरूरी है। सरकारी कामकाज की व्यस्तता के चलते नियमित रूप से खेलने का मौका अब नहीं मिलता है। इस तरह के आयोजनों से आपसी सामंजस्य बेहतर होता है। साथ ही स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लाभदायक है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button