झोपड़ी में आग लगने से जली मासूम: खेत की झोपड़ी में सो रही थी 2 बेटियां, बटियागढ़ के बकायन गांव में हुआ हादसा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Damoh
- 2 Daughters Were Sleeping In The Hut In The Afternoon, The Family Used To Live In A Hut In The Field In Bakayan Village Of Batiagarh
दमोह35 मिनट पहले
दमोह के बटियागढ़ थाना क्षेत्र के लुकायन ग्राम पंचायत के गांव बकायन में दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। यहां खेत में बनी झोपड़ी में अचानक आग लग गई। जिससे सो रही ढाई साल की मासूम जलकर खाक हो गई। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।
झोपड़ी में सो रही थी 2 बेटियां
मृतक का पिता हल्ले लोधी छतरपुर के बक्सवाहा के गुवारा गांव का निवासी है। वह अपने परिवार के साथ बकायन गांव में एक किसान के खेत पर लकड़ी की झोपड़ी बनाकर रहता था और खेती करता था। रविवार दोपहर झोपड़ी में किसान की 4 साल की बेटी के साथ उसकी दूसरी ढाई साल की बेटी प्रियांशी लोधी सो रही थी और माता-पिता पास में ही लकड़ी काट रहे थे। तभी, अचानक झोपड़ी में आग लग गई। 4 साल की बेटी झुलसने लगी तो वह बाहर भागी और माता-पिता को घटना की जानकारी दी। वे तत्काल मौके पर पहुंचे, तब तक पूरी झोपड़ी आग की लपटों में घिर गई। ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया। जब तक पानी डालकर आग को बुझाया। पूरी झोपड़ी आग में जलकर खाक हो गई, इसमें अंदर सो रही ढाई साल की बेटी की मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर बटियागढ़ थाना प्रभारी मनीष मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दंपत्ति के 3 बच्चे हैं, जिसमें एक बेटा जो बड़ा है और 4 साल की बेटी और तीसरी ढाई साल की प्रियांशी है। जिसकी झोपड़ी में जलने से मौत हो गई।
Source link