नशे में धुत पुलिसकर्मी ने सड़क पर किया हंगामा; VIDEO: SP शिमाला प्रसाद ने किया लाइन हाजिर, कारगिल चौक पर लगाई थी ड्यूटी

[ad_1]
बैतूल33 मिनट पहले
सड़क पर ट्रैफिक दुरुस्त करने वाला एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी खुद नशे की हालत में खुद अस्त व्यस्त हो गया। उसे सड़क पर बैठा जिसने देखा, देखते ही रहा। आखिर किसी ने इसका वीडियो बनाकर एसपी को भेज दिया। जिसके बाद उसे लाइन हाजिर कर दिया। मामला शनिवार का है। यहां शहर के कारगिल पर यातायात पुलिसकर्मी महेश भलावी की कारगिल चौक पर ड्यूटी लगाई थी। दोपहर बाद यातायात कर्मी ने शराब पीकर कारगिल चौक के बस स्टॉप के पास नौटंकी शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पुलिसकर्मी ने इतनी अधिक शराब पी रखी थी कि वह नीचे गिर पड़ा।
अधिक शराब पीने की वजह से वह खुद खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। लोगों ने बमुश्किल प्रयास कर उसे उठाया। लेकिन न तो वह खड़ा हो पा रहा था। न वह चल पा रहा था। नशे की हालत में वह कई घंटे सड़क पर बैठा रहा। पुलिसकर्मी का वीडियो लोगों ने बना कर सीधे एसपी सिमाला प्रसाद को भेज दिया। शाम को एसपी ने यातायातकर्मी महेश भलावी को शराब पीकर ड्यूटी करने के आरोप में लाइन अटैच कर दिया है। एसपी ने यातायात कर्मी के लाइन अटैच करने की पुष्टि की है। यह पहला मौका नहीं है जब वर्दीधारी पुलिसकर्मियों ने शराब पीकर पूरे महकमे की परेशानी बढ़ाई हो। इससे पहले भी कुछ अन्य कर्मी शराब पीकर पुलिस विभाग की परेशानी बढ़ा चुके हैं। सूबेदार गजेंद्र केन ने बताया की उक्त पुलिस कर्मी आदतन शराब पीने का आदि है। उसके इस तरह सड़क पर शराब पीकर बैठे रहने का वीडियो वायरल हो रहा है।
Source link