खेत में की टंकी में मिला युवक: उपचार के लिए ग्वालियर रेफर, गांव भासड़ा खुर्द की घटना

[ad_1]
दतिया36 मिनट पहले
गांव भासड़ा खुर्द में एक किसान अपने ही खेत मे संदिग्ध परिस्थितियों में ट्यूबवेल के पास बनी होदी में डला मिला है। जिसकी हालत चिंताजनक होने पर जिला अस्पताल से बेहतर उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया है। किसान काफी देर तक घर नहीं पहुंचा था।
इस पर उसका छोटा भाई खेत पर उसे खोजते पहुंचा, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। घटना शनिवार रात करीब दस बजे की बताई गई है। वही किसान के परिजनों ने अज्ञात आरोपियों पर मारपीट कर होदी में पटक देने का आरोप लगाया है। फिलहाल बड़ोनी पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
भासड़ा खुर्द गांव निवासी 40 वर्षीय महेश पिता लखन सिंह रावत खेती किसानी का काम करता है। शनिवार दुपहर करीब दो बजे वह घर से खेत पर जाने की कह कर निकला था। जब देर शाम तक युवक घर नहीं लोटा, तब परिजन उसे खोजते हुए खेत पर पहुंचे।
जहां काफी देर तक खोजबीन करने के बाद युवक खेत में लगे ट्यूबवेल के पास बनी एक होदी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। इसके बाद परिजन आनन-फानन में युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर किया गया है।
किसान के छोटे भाई सुनील रावत ने बताया कि, भाई के साथ अज्ञात आरोपियों ने मारपीट की और बाद में उसे होदी में डाल कर चले गए। किसान के मुंह और सिर से खून आ रहा था। फिलहाल बड़ोनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source link