ठगी का मामला: शिक्षिका को खाते में रुपए भेजने का झांसा देकर ‌‌49 रुपए हजार ठगे

[ad_1]

ग्वालियर22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शिक्षिका को उसके पति के नाम से खाते में रुपए भेजने का झांसा देकर ठग ने उनके खाते से 49 हजार रुपए निकाल लिए। - Dainik Bhaskar

शिक्षिका को उसके पति के नाम से खाते में रुपए भेजने का झांसा देकर ठग ने उनके खाते से 49 हजार रुपए निकाल लिए।

शिक्षिका को उसके पति के नाम से खाते में रुपए भेजने का झांसा देकर ठग ने उनके खाते से 49 हजार रुपए निकाल लिए। ठग से बात चलने के दौरान ही शिक्षिका के पास जब बैंक से रुपए निकलने के मैसेज पहुंचे तो उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने फोन काट कर साइबर सेल पहुंचा कर अपने साथ हुई ठगी की घटना की शिकायत की।

बताया गया है कि कल्पना व्यास पत्नी अविनाश व्यास निवासी कसेरा ओली शिक्षिका हैं। विगत दिवस उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम अभिषेक मर्चेंट बताया। साथ ही बताया कि उनके पति ने उनका नंबर दिया है और कुछ रुपए उनके खाते में भेजना है। भुगतान भेजने पर उन्होंने समझा कि शायद पति को किसी से रुपए लेना होंगे। इस पर उन्होंने अभिषेक को अपना गूगल पे नंबर दे दिया।

इसके बाद उनके मोबाइल पर भुगतान स्वीकार करने का मैसेज आया तो उन्होंने उसे पढ़ा। इसके बाद तीन बार मैसेज आए। इन मैसेज के दौरान ही उनके पास बैंक का मैसेज आया कि उनके खाते से 49 हजार रुपए निकल गए हैं। इस पर उन्हें संदेह हुआ और कॉल पर बात कर रहे युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि अभी यह लास्ट ट्रांजेक्शन है और इसके होने के बाद उनके खाते में रुपए पहुंच जाएंगे। लेकिन इसके बाद शिक्षिका ने ठगी का अहसास होने पर फोन काट दिया।

घर के पास बनी पार्किंग से कार ले गए चोर
जनकगंज के न्यू शांति नगर में बालाजी रेजीडेंसी की पार्किंग से चोर एक कार चोरी कर ले गया। थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने बताया कि शांति नगर निवासी अखिल राजौरिया अपनी कार घर के पास बनी एक पार्किंग में खड़ी करते थे। बीते 31 अक्टूबर को उनकी दादी का देहांत हो गया था। वे अंत्येष्टि के बाद अन्य कार्यों में व्यस्त रहे और कार का उपयोग नहीं किया। करीब 17 दिन बाद जब उन्होंने कार देखी तो वह गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button