नशा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई: राजगढ़ में 2 गांजा तस्कर गिरफ्तार, 2 किलो से अधिक गांजा बरामद

[ad_1]

राजगढ़ (भोपाल)9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राजगढ़ की जीरापुर पुलिस ने गांजा सप्लाई करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने करीब 2 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया है।

ख़िलचीपुर SDOP आनंद राय ने बताया कि जीरापुर पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि छापी डैम स्थित शिव मंदिर के पास 2 लोग गांजे की पुड़िया बना रहे है। जिसको लेकर एसपी अवदेश गोस्वामी के निर्देश पर जीरापुर थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने एक टीम बनाई और मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर दबिश दी।

जहां मौके पर 2 युवकों को पकड़ा, जिनने अपने नाम पवन सेन (26) निवासी आवास कालोनी जीरापुर,और फूल सिंह सेन (23) निवासी पीपलदा बताया। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से करीब 2 किलो,150 ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत 32 हजार है। फिलहाल दोनों आरोपियों ने बताया कि ये गांजा उन्होंने मान्याखेड़ी गांव में किसी बुजुर्ग व्यक्ति से खरीदा है। पुलिस अगर पकड़े गए आरोपियों से अच्छे से पूछताछ करें तो गांजे के बड़े गिरोह के बारे में जानकारी मिल सकती है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button