सिंधिया ने वीरांगना पर किया ट्वीट: लिखा-मराठा साम्राज्य की क्रांति ज्योति, बुंदेलखंड की बेटी को जयंती पर बारम्बार नमन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Wrote Tribute To The Revolution Light Of Maratha Empire, The Daughter Of Bundelkhand On Her Birth Anniversary

ग्वालियरएक घंटा पहले

सिंधिया का ट्वीट जो उन्होंने वीरांगना की जयंती पर किया है।

  • एक बार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की वीरांगना लक्ष्मीबाई की तारीफ

शनिवार (19 नवंबर) को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की 194वीं जयंती पर केन्द्रीय मंत्री व सिंधिया राजघराने के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट चर्चा बना हुआ है। उन्होंने शाम को वीरांगना की जयंती पर ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि मराठा सम्राज्य की क्रांति ज्योति, बुुंदेलखंड की बेटी और भारत के इतिहास पर अटूट छाप छोड़ने वाली वीरांगना की जयंती पर उन्हें बारम्बार नमन। सिंधिया के ट्वीट के बाद एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है।
भाजपा में आने के बाद लगातार सिंधिया वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती, बलिदान दिवस या अन्य कोई मौका नहीं छोड़ा हैं जब उनकी तारीफ करते हुए नजर नहीं आए हों। हाल में सिंधिया महल में मराठा गैलरी में भी झांसी के नेवालकर राजघराने की इस बहू (झांसी की रानी) का जिक्र किया गया था।
देश में जब भी झांसी की रानी का जिक्र होता है तो ग्वालियर के सिंधिया राजघराने का जिक्र भी होता है। भाजपा में ज्योतिरादित्य सिंधिया के शामिल होने के बाद एक सवाल सभी के जहन में था कि सिंधिया राजघराने का यह मुखिया भाजपा में हिंदूवादी छवि के नेताओं के निशाने पर रहेंगे। साथ ही सवाल था कि वीरांगना को मानने वाली भाजपा में जाकर वीरांगना को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिय का नजरिया क्या था। शनिवार (19 नवंबर) को वीरांगना लक्ष्मीबाई की 194वीं जयंती थी। ग्वालियर में सुबह से भाजपा-कांग्रेस लक्ष्मीबाई की समाधि पर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर रहे थे। पर सभी को इंतजार था कि सिंधिया किस तरह से वीरांगना को याद या नमन करते हैं। शाम होते-होते वो हो गया जिसका लोगों को इंतजार था। शाम को केन्द्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट के जरिए वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई को नमन कर के शौर्य की प्रशंसा की है। इसके बाद एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है।
जानिए सिंधिया ने ट्वीट में क्या लिखा?
– सिंधिया ने ट्वीट किया है कि मराठा साम्राज्य की क्रांति ज्योति, बुंदेलखंड की बेटी और भारत के इतिहास पर अटूट छाप छोड़ने वाली वीरांगना, लक्ष्मीबाई नेवालकर जी की जन्म जयंती पर उन्हें बारम्बार नमन। उनके इस ट्वीट के बाद प्रतिक्रियाएं भी आना शुरू हो गई हैं।
इससे पहले भी सिंधिया कर चुके हैं कुछ ऐसा
– सिंधिया ने भाजपा में आने के बाद अचानक एक दिन समाधि स्थल पहुंचकर वीरांगना को श्रृद्धांजलि अर्पित कर सभी कट्‌टर विरोधियों के मुंह बंद कर दिए।
– हाल ही में देश के गृहमंत्री अमित शाह के हाथ से सिंधिया के जयविलास पैलेस में मराठा गैलरी का शुभारंभ हुआ था। जिसमें 30 से ज्यादा मराठा परिवारों का उल्लेख व उनकी शौर्य गाथा थी। इसमें झांसी के नेवालकर राजघराने की बहू वीरांगना लक्ष्मीबाई की शौर्य गाथा को भी दर्शाया गया था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button