‘दैनिक भास्कर’ के स्टिंग के बाद माफियाओं पर शिकंजा: अवैध शराब के अड्डों पर पुलिस की दबिशें, दो गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश

[ad_1]

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

द्वारकापुरी, चंदन नगर तथा अन्नपूर्णा क्षेत्र में अवैध शराब के ठिकानों पर पुलिस द्वारा अब लगातार घेराबंदी की जा रही है। ‘दैनिक भास्कर’ ने इन अड्‌डों का स्टिंग कर खुलासा किया था कि यहां आधी कीमत में शराब बेची जा रही है। इसमें द्वारकापुरी शनि मंदिर के पास, आईडीए की बिल्डिंग, वीआईपी परस्पर कॉलोनी के पीछे तथा अहीरखेड़ी के अड्‌डों का खुलासा किया था। स्टिंग में कई माफिया व उनसे जुड़े लोग कैमरों में कैद हुए थे। इसके बाद तीनों थानों की पुलिस द्वारा कसावट की गई है।

दैनिक भास्कर ने इन अड्‌डों का किया था खुलासा।

दैनिक भास्कर ने इन अड्‌डों का किया था खुलासा।

एसीपी बीपीएस परिहार ने बताया कि द्वारकापुरी पुलिस ने मामले में इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम शंकर पिता रूप सिंह चौहान निवासी श्रीराम तलावली तथा ईश्वर पिता रूखडू निवासी बंजारा मोहल्ला, जवाहर टेकरी हैं। पुलिस ने इनसेअवैध शराब जब्त की है। इनकी निशादेही पर पुलिस ने अन्य स्थानों पर भी घेराबंदी की लेकिन वे भाग निकले। मामले में पुलिस को जस्सू, राजेश, मिथुन, बंटी, विनोद, मुकेश, विक्की सहित अन्य की तलाश है।

अवैध शराब से जुड़े ये माफिया ईट भट्टों, खाली प्लॉटों व ऐसे अन्य स्थानों को अड्‌डे बनाकर यहां से अवैध शराब बेचते हैं। इनके अधिकांश ग्राहक भी तय हैं जो यहां नियमित आते हैं। खास बात यह कि पिछले साल इसी तरह के एक मामले में अवैध शराब का सेवन करने से 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक संदेही आरोपी राहुल ने द्वारकापुरी थाने में जाकर जहर खाकर जान दे दी थी। दूसरी ओर अवैध शराब व ड्रग्स को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा पहले ही अभियान चलाने के निर्देश दिए जा चुके हैं, उसके बावजूद इन तीनों थानों में धड़ल्ले से अवैध शराब का गोरखधंधा चल रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button