चोरी के मामले नहीं मिले सुराग: बरही में दुकान के बाहर से आभूषणों से भरे बैग को लेकर भागे थे बदमाश, अब भी पुलिस खाली हाथ

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Katni
- Miscreants Ran Away With A Bag Full Of Jewelery From Outside The Shop In Barhi, Still Police Empty Handed
कटनी14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दस लाख के आभूषणों से भरे बैग की चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है। वारदात को 54 दिन पहले 26 सितंबर को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया था। इस मामले पुलिस ने चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले थे, जिसमें दो बाइक सवार बदमाश भी दिख रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस के पास ऐसा कोई ठोस सुराग नहीं है जिसके आधार पर चोरों को पकड़ा जा सके।
बता दें, 26 सितंबर को बरही थाना क्षेत्र निवासी श्रीकांत उर्फ राजा सोनी पिता जागेश्वर सोनी (35 वर्ष) घर से सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग लेकर अपनी दुकान गया था। बैग को रखकर दुकान को खोल रहा था। इसी दौरान बाइक में सवार दो युवक उसका बैग लेकर भाग गए। श्रीकांत ने युवकों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश काफी तेजी बाइक चलाकर फरार हो गए थे। श्रीकांत के अनुसार बैग में लगभग दस लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और खाता बही रखे थे। पुलिस ने शिकायत के बाद 6 लाख रुपए के आभूषण चोरी किए जाने का मामला दर्ज किया था। पुलिस टीम चोरों की तलाश कर रही है।
Source link