नर्मदापुरम में बिजली अलर्ट: 20 नवंबर को 4 घंटे गुल रहेगी बिजली, कलेक्ट्रेट समेत एक दर्जन क्षेत्र होंगे प्रभावित

[ad_1]
नर्मदापुरमएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

बिजली कंपनी द्वारा 20 नवंबर रविवार को नर्मदापुरम में 4 बिजली कटौती की जाएगी। कोठी बाजार उपकेंद्र के मेंटेनेंस के लिए बिजली कटौती होगी। सुबह 8 से 12 बजे तक 11केवी सेठानी घाट फीडर, 11केवी टेलीफोन एक्सचेंज फीडर, कलेक्ट्रेट फीडर की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। मेंटनेंस की स्थिति को देखते हुए कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
बिजली कटौती से ये क्षेत्र होंगे प्रभावित
मनीष हॉस्पिटल, गुप्ता नर्सिंग होम, एसपीएम ऑफिस, इतवारा बाजार, ताराअहाता, सुभाष चौक, सेठा हॉस्पिटल, सेठानी घाट, कोरी घाट, सराफा चौक, हलवाई चौक, इंदिरा चौक, एकता चौक, मोरछली चौक, बस स्टैंड, जिला अस्पताल, कोठी बाजार, कलेक्ट्रेट परिसर, कमिश्नर परिसर, नया तहसील परिसर, एसपी बंगला, न्यायालय परिसर, टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस, सर्किट हाउस, एसपीएम इंटकवेल, होमसाइंस कॉलेज, एसएनजी स्कूल समेत आसपास का क्षेत्र।

Source link