हरदा में सड़क हादसा: किराना समान लेकर आ रहे जीजा-साले को कार ने मारी टक्कर, ड्राइवर भागा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Harda
  • The Car Hit The Brother in law And Brother in law Who Were Carrying Groceries, The Driver Fled

हरदाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर शुक्रवार रात कोलवा से हरदा आ रहे एक जीजा साले की बाइक को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों को गम्भीर चोटें आई है। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में दोनों का उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार, कोलवा गांव में रहने वाले भरत मोरी (30) और उसका साला उमेंद्र सिंह किराना दुकान के लिए सामान खरीदने हरदा आ रहे थे।

इस दौरान सुकनी नदी के पुल के पास हरदा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें भरत मोरी की दोनों पैरों में चोट आई है। वहीं एक पैर फ्रैक्चर हुआ। वहीं उमेंद्र की भी सिर एवं अन्य स्थानों पर चोट आई है। डॉक्टर्स ने उपचार के बाद जीजा भरत को भोपाल के लिए रेफर किया जा रहा है। घटना के बाद कार चालक मौके से कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने इस प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button