कर्मचारियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन: आ.रो ऑफिस को विदिशा में रखने की मांग

[ad_1]
विदिशा9 घंटे पहले
बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सांसद रमाकांत भार्गव को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने बिजली विभाग के आरओ कार्यालय को विदिशा में यथावत रखने की मांग की गई है। कर्मचारियों ने बताया कि पहले राजगढ़ के विद्युत मंडल के आरओ ऑफिस को विदिशा ऑफिस में मार्च कर दिया था। लेकिन उन्होंने वहां के सांसद के साथ मिलकर उसको निरस्त करा लिया। अब विदिशा के आर.ओ ऑफिस को भोपाल में शिफ्ट किया है। कर्मचारियों ने बताया कि विद्युत मंडल के आ.रो ऑफिस को भोपाल में शिफ्ट करने से हम कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 10,000 में हम जैसे तैसे हमारा परिवार चला रहे थे। अब ऑफिस जाने के लिए हमें भोपाल अप डाउन करना पड़ेगा। हम चाहते हैं कि यह ऑफिस विदिश में ही रहे। इसलिए हमने ज्ञापन देकर कार्यालय को यथावत रखने की मांग की है।
Source link