निःशुल्क सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन: शुजालपुर में 14 दिसबंर को होगा आयोजित, 30 नवम्बर तक वर-वधु कर सकते है आवेदन

[ad_1]
शाजापुर (उज्जैन)8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शुजालपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह और निकाह योजनांतर्गत निराश्रित, निर्धन परिवार की कन्या, विधवा और परित्यक्ता के लिए निःशुल्क सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन 14 दिसबंर को आयोजित किया जा रहा है।
विवाह सम्मेलन में आवेदन के लिए आय का कोई बंधन नहीं रहेगा। आवेदन 12 से 30 नवम्बर तक जनपद पंचायत शुजालपुर में प्राप्त किए जाएंगे, जिसमें अधिक से अधिक संख्या मे वर-वधू के जोड़ो का पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन की व्यवस्था जनपद पंचायत शुजालपुर में की गई है। इसके लिए संबंधित वर-वधू अपना आवेदन नियमानुसार समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर प्रस्तुत करें। वर-वधू एवं उनके साथ आने वाले अभिभावकों को भोजन पानी और छाया की व्यवस्था जनपद पंचायत कार्यालय की रहेगी। वर-वधू को विवाह तिथि के दिन निश्चित अवधि से आधे घण्टे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर मौजदू होना अनिवार्य है।
आवश्यक दस्तावेज
निःशुल्क विवाह के लिए आवेदन के साथ वर-वधु के अभिभावक का म.प्र.के मूल निवासी होने का प्रमाण-पत्र, वर-वधु की समग्र परिवार आई.डी., वर-वधु का आधार कार्ड, वर-वधु का आयु प्रमाण-पत्र (वधु की न्यूनतम आयु-18 वर्ष, वर की न्यूनतम आयु-21) आयु के लिए निम्न में से कोई एक दस्तावेज आवश्यक है। (अंकसूची, टी.सी., जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता सूची, शासकीय चिकित्सक द्वारा जारी आयु प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड), वर-वधु के पासपोर्ट साईज के 3-3 फोटोग्राफ्स, वर-वधु एवं अभिभावक का मोबाईल नंबर, कल्याणी (विधवा) होने की स्थिति में पूर्व पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र, विधूर होने की स्थिति मे पूर्व पत्नि का मृत्यु प्रमाण-पत्र, परित्यक्ता महिला-पुरूष होने की स्थिति में कानूनी रूप से तलाक होने का न्यायालयीन आदेश की प्रतिलिपि आवेदन के साथ संलग्न करना होगा।
Source link