बदमाश का पता बताने पर मिलेंगे रुपए: लूट, धोखाधड़ी और पॉक्सो के आरोपी शिशुपाल और छोटू पर पांच हजार का इनाम

[ad_1]

निवाड़ी8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

निवाड़ी पुलिस सितंबर में जेरोन रोड पर हुई लूट के मुख्य सरगना शिशुपाल यादव को ढाई माह बाद भी नहीं पकड़ पाई है। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने तमाम प्रयास किए, लेकिन अभी तक नहीं पकड़ पाई। इसे देखते हुए अरोपी शिशुपाल यादव व छोटू यादव के खिलाफ एसपी ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

भोपालपुरा निवासी शिशुपाल पिता दयाराम यादव (25) ने धोखाधड़ी भी की है। सितंबर में जेरोन रोड पर लूट को अंजाम दिया। शिशुपाल और छोटू दोनों सगे भाई हैं। इन पर निवाड़ी जिले में 9 अपराध दर्ज हैं। पुलिस को दोनों की तलाश है। शिशुपाल लूट के अपराध में और छोटू यादव नाबालिग के साथ अश्लील हरकत का केस दर्ज है।

आरोपी इतने शातिर हैं कि शपथ पत्र पर बोलेरो को गारंटी के रूप में रखकर लोगों से 2-3 लाख रुपए ब्याज पर ले लिए। बहाने बनाकर बोलेरो उठाकर ले गए। ऐसी धोखाधड़ी निवाड़ी जिले के साथ झांसी में भी की है। शिशुपाल यादव पुलिस का संरक्षण पाकर पहले तो एनआरएस में भर्ती रहा। इसके बाद जुआ, सट्टा अवैध शराब जैसे कई अवैध कारनामों में संलिप्त रहा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button