खंडवा की ब्रीफ न्यूज: धर्मांतरण केस में कलेक्टर को समन, कॉलोनाइजर पर एफआईआर, रामनगर में बाइक फूंकी
[ad_1]
खंडवा24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महिला ने कॉलोनाइजर बलराम गोलानी के खिलाफ रिपोर्ट न लिखने पर पुलिस की शिकायत की थी।
खंडवा में ईसाई मिशनरी स्कूल द्वारा धर्मांतरण के मामले में जिम्मेदार अफसरों को राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने समन जारी किया है। आयोग ने नोटिस का संतुष्टिजनक जवाब नहीं देने पर खंंडवा कलेक्टर अनूपसिंह को समन भेजा है। बता दें, कि विगत दिनों खंडवा नगर के आनंद नगर मेन रोड पर विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बस तथा अन्य वाहनों में भरकर ले जाए जा रहे जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को धर्मांतरित होने से बचाया था।
इस आशय का कार्यक्रम शहर के मिशनरी स्कूल सेंट पायस में यूथ कंवेंशन के नाम पर आयोजित किया गया था जिसकी थीम थी “वॉक विथ जीजस”। विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल द्वारा विरोध किए जाने के बाद मोघट थाना पुलिस ने जिला शिक्षा अधिकारी की मौजूदगी में विद्यार्थियों के बयान भी लिए तथा उनसे पूछताछ की। लेकिन किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं की थी। कार्यवाही से असंतुष्ट राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने 1 माह पूर्व कलेक्टर खण्डवा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था और अब उसी संबंध में समन जारी किया गया है।
कॉलोनाइजर की शिकायत पर महिला को उठाकर लाई पुलिस
शहर के रामनगर निवासी उर्मिला ठाकुर काे कोतवाली पुलिस उठाकर लाई। महिला ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर रखी थी, जो लेवल 4 पर पहुंच चुकी है। महिला ने कॉलोनाइजर बलराम गोलानी के खिलाफ रिपोर्ट न लिखने पर पुलिस की शिकायत की थी। इस पर महिला को उठाकर लाई पुलिस ने महिला को शिकायत वापस लेने के समझाया। लेकिन वह नहींं मानी। पुलिस ने महिला से आवेदन लिया और प्राथमिकी दर्ज की।
रामनगर में अज्ञात बदमाश ने फूंंकी बाइक
रामनगर स्थित 10 दुकान के पास अज्ञात बदमाश ने एक बाइक फूंक दी। घर के बाहर खड़ी पल्सर बाइक को आग के हवाले कर दिया। मामले में थाना कोतवाली ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। फरियादी मदन यादव ने बताया कि वे परिवार के साथ गुरुवार के दिन रात के समय घर पर सो रहे थे। तभी कोई बदमाश घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगा गया। बाइक पूरी तरह खाक हाे गई।
पंधाना में डंपर ने दो बच्चों को कुचला, आक्रोश
पंधाना नगर के बस स्टैंड पर एक डंपर ने दाे स्कूली बच्चों को कुचला दिया। घटना शाम 5 बजे की है, डंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। आक्राेशित लोगों ने थाने पर हंगामा किया, तब जाकर पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया। घायल राजबीर पिता राजू व रितेश पिता महेश को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
यादव व कपूर आज लेंगे कार्यकर्ताओं की बैठक
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर खंडवा जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव एवं सह प्रभारी मध्यप्रदेश संजय कपूर कल सुबह 11 बजे खंडवा आएंगे। भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा करेंगे।
छैगांवमाखन लिफ्ट इरिगेशन का पहला परीक्षण सफल
पंधाना विधानसभा के छैगांवमाखन में लिफ्ट इरिगेशन का पहला टेस्ट सफल रहा। शुक्रवार को छैगांवमाखन लिफ्ट इरिगेशन के डोंगरगांव स्थित पंप हाउस से पहले परीक्षण के दौरान नर्मदा मैया और सभी यूनिट्स का पूजन कर पहली यूनिट चालू की गई। इससे कई क्षेत्रों में किसानों के लिए पानी पहुंचा। सोलर सिस्टम सहित 730 करोड़ की परियोजना थी। जिसमें सोलर सिस्टम हटा कर 532 करोड रुपए में यह परियोजना स्वीकृत हुई। लगभग 90 हजार एकड़ जमीन सिंचित होगी। पंधाना विधायक राम दांगोरे, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, छैगांवमाखन मंडल के अध्यक्ष मुकेश पटेल और रामनिवास पटेल, काकरिया सरपंच श्रीराम पटेल एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Source link