जिपं की बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकले सदस्य: बोले- बिना एजेंडे तय किए क्यों बुलाया सदन; अध्यक्ष ने कहा – मैं भी लिख देता हूं इस्तीफा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- Said Why Called The House Without Setting The Agenda; Speaker Said I Also Write Resignation
सतना36 मिनट पहले
नगर निगम परिषद की पहली बैठक में हंगामे के बाद जिला पंचायत की पहली बैठक भी शुक्रवार को नोंक झोंक के बीच हंगामाई हो गई। कुछ सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया तो जिला पंचायत अध्यक्ष भी इस्तीफा लिखने की बात बोल पड़े।
जिला पंचायत सतना का सामान्य सम्मेलन शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल की अध्यक्षता और सीईओ डॉ. परीक्षित राव झाड़े की मौजूदगी में बुलाया गया था। सम्मेलन में शामिल होने जिला पंचायत की समितियों के सभापति और अन्य सदस्यों के अलावा अधिकारी- कर्मचारी भी मौजूद थे। सीईओ डॉ. परीक्षित राव ने जैसे ही बैठक की कार्रवाई पढ़ना शुरू की। संचार संकर्म समिति के सभापति ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने आपत्ति जताना शुरू कर दिया।
ज्ञानू ने कहा कि 14 नवम्बर तक एजेंडा भेजे जाने की जानकारी दी गई, लेकिन आज जब बैठक शुरू हो रही है तब भी एजेंडा तय नहीं है। बिना एजेंडे के बैठक नहीं की जाएगी। जवाब में सीईओ ने कहा कि यह पहली ही बैठक है। इसलिए सदस्यों को वे कार्य योजना और कामकाज के तरीके बताना चाहते हैं, उसके बाद एजेंडे के सम्बंध में भी बात की जाएगी। लेकिन ज्ञानू इस पर सहमत नहीं हुए और सदन से बाहर निकल गए।


इस दौरान सीईओ के साथ उनकी बहस भी हुई और उन्होंने कहा कि सीईओ उन्हें लिख कर दें कि वे सदन से बाहर चले जाएं। सीईओ ने नियमों का हवाला देते हुए इस पर भी सहमति जताई तो वे उनके बहिष्कार को कार्रवाई में शामिल करने की मांग करने लगे। ज्ञानू के बाहर निकलने के बाद महेंद्र सिंह पिथेपुर समेत कई अन्य सदस्य भी बाहर चले गए, जबकि शेष सदस्यों की उपस्थिति में बैठक चलती रही।
कुछ देर बाद बायकॉट करने वाले सदस्य फिर सभागार में लौटे और उनकी अनुपस्थिति में बैठक किए जाने पर आपत्ति जताने लगे। यह सारा हंगामा देख रहे जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने भी सदस्यों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब सदस्यों ने उनकी भी बात नहीं सुनी तो व्यथित हो कर वे भी इस्तीफा लिखने की बात कहने लगे। उनका कहना था कि सीईओ की बात सुनना चाहिए था। बाद में नाराज सदस्यों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की और यह आरोप लगाया कि अफसर सिर्फ अपनी बात कहना-सुनाना चाहते हैं। पहली बैठक में भी यही किया जा रहा था। यहां सदस्यों की बात ही नहीं सुनी जा रही है।
Source link