ससुर से झगड़े के बाद दामद ने खाया जहर: हालत बिगड़ने पर जीजा ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती

[ad_1]
दतिया24 मिनट पहले
दतिया में अपनी पत्नी को लेने गए युवक का ससुराल में अपने ही साले और ससुर से विवाद हो गया। जिससे आहात युवक ने चूहा मार दवा खा ली और पास के ही गांव मबई अपने बहन के घर पहुंच गया। जहां युवक की हालत बिगड़ने पर उसे 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जखोली गांव निवासी राहुल उम्र 23 साल पिता मंगल कोरी की शादी भिंड जिले के लहार कस्बा के गांव मसोरन में रहने वाली प्रियंका के साथ एक साल पहले हुई थी। इसके बाद युवक शुक्रवार की दोपहर अपनी पत्नी को ससुराल में लेने के लिए पहुंचा। जैसे ही वह ससुराल पहुंचा तो यहां उसका किसी बात को लेकर साले पवन और ससुर से विवाद हो गया। विवाद के कारण गुसाए युवक ने चूहा मार दवा खाली और पास के गांव मबई में अपनी बहन मालती के यहां पहुंच गया। बाद में जब युवक की तबियत बिगड़ी तो उसके जीजा अजय ने 108 एम्बुलेंस की मदद से दतिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक का उपचार जारी है। साथ ही युवक की हालत खतरे से बहार बताई गई है।
Source link