सलकनपुर मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी शातिर: अलग-अलग कहानियां सुना रहे आरोपी, जंगल में चली सर्चिंग, 22 तक पुलिस रिमांड

[ad_1]
नर्मदापुरम43 मिनट पहले
मप्र के बड़े देवीधाम सलकनपुर में नोटों की बोरियां चोरी करने वाले आरोपी शातिर और चालक है। आरोपी अनिल खरे और शुभम कटारियां दोनों का आपस में जीजा-साले का रिश्ता है। एसडीओपी शशांक गुर्जर का दावा है कि गिरफ्तार आरोपी अनिल, शुभम और कुछ संदिग्ध आरोपी पुलिस को अलग-अलग कहानियां सुना रहे। कभी रिश्तेदार के यहां रसोई से होते राहुल राठौर के घर आने की बात कह रहे तो कभी सामान्य मिलने आने की बात कह रहे। पुलिस द्वारा ग्रामीणों से एकत्रित जानकारी में पता चला कि डेढ़ साल से दोनों आरोपी कभी गांव मिलने नहीं आएं थे। शुक्रवार को एसपी मयंक अवस्थी समेत पुलिस अधिकारियों ने जंगल में चोरी हुई दो बोरियां की सर्चिंग की है। दोनों आरोपी को बुधनी कोर्ट में पेश किया। पूछताछ के लिए 22 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया है।

इधर आरोपी अनिल खरे और शुभम कटारिया को अपराधित रिकार्ड सामने नहीं आया है। दोनों ही मजदूरी करते है। अनिल की पत्नी का कहना है कि मेरे पति और रिश्तेदार को पुलिस जबरन फंसा रही। झूठे मामले उन पर दर्ज किया।

राज्यपाल को ज्ञापन सौंप जांच की मांग की।
कांग्रेस पार्टी भी पुलिस की जांच संतुष्ट नहीं है। मंदिर चोरी की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। शुक्रवार को राज्यपाल मंगूभाई पटेल को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल ने ज्ञापन सौंप मंदिर समिति बर्खाश्त कर निष्पक्ष जांच की मांग की। गुनहगार को ही आरोपी बने।
मंदिर से चोरी गए रुपए बताने में देरी, जांच पर उठ रहे सवाल
सलकनपुर मंदिर में चोरी गए रुपए और जप्त दो बारियाें से कितने रुपए मिले है। इसे पुलिस 3 दिन बाद भी स्पष्ट नहीं कर पाई। इससे सीहोर पुलिस और मंदिर समिति दोनों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है?
ये भी पढ़े
सीहोर के सलकनपुर के विजयासन देवी धाम से नोटों की बोरियां चोरी होने के मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर जंगल से नोटों की 2 बोरियां बरामद की गई हैं। साथ ही लोहे की टामी और आरी भी मिली। जिनकी मदद से मंदिर से ताला तोड़कर चोरी की थी। सीहोर पुलिस का दावा है कि इनमें एक आरोपी करीब 2 साल पहले मंदिर में सफाई का काम करता था। हालांकि, मंदिर ट्रस्ट ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source link