मध्यप्रदेश में आज की 5 बड़ी खबरें: MP में ग्वालियर से ठंड की एंट्री, राहुल की यात्रा समेत इंदौर को उड़ाने की धमकी

[ad_1]

मध्यप्रदेश33 मिनट पहले

मध्यप्रदेश में दिनभर कौन-कौन सी बड़ी खबरें रहीं, जो आपके लिए जानना जरूरी हैं। इन्हीं में से हम आपके लिए प्रदेशभर से चुनिंदा 5 बड़ी खबरें लेकर आए हैं।

मध्यप्रदेश में ठंड की एंट्री हो गई है। प्रदेश भर में रात का पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। भोपाल, इंदौर, दमोह और रायसेन में रात का पारा सबसे ज्यादा 4 से 5 डिग्री तक नीचे आ गया। यहां दिन का पारा कई इलाकों में 3 डिग्री तक लुढ़क गया। अचानक तेज हवाएं चलने से मौसम में हल्की ठंडक घुल गई है। अब भोपाल और इंदौर में भी अगले 24 घंटों में दिन में भी ठंड का एहसास होने लगेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बंसल ग्रुप के 30 ठिकानों पर IT का छापा
आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश में बंसल ग्रुप के 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा है। ग्रुप के ऑनर सुनील बंसल और अनिल बंसल के यहां शुक्रवार सुबह विभाग की टीम पहुंची। सुबह 6 बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई भोपाल के साथ ही महू और मंडीदीप में चल रही है। बंसल कॉलेज के फर्स्ट फ्लोर को बंद कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राहुल को जान से मारने की धमकी
इंदौर में एक दुकान पर सनसनीखेज लेटर मिला है। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी की खालसा कॉलेज में होने वाली सभा पर हमले की धमकी दी गई है। इसी के साथ पूरे इंदौर को बम विस्फोट से दहला देने की धमकी भी दी है। लिफाफे पर लेटर भेजने वाले की जगह रतलाम के भाजपा विधायक चेतन कश्यप का नाम लिखा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

देशभर से भोपाल आईं जमातें, जानिए ट्रैफिक प्लान

भोपाल के ईंटखेड़ी में आज से इज्तिमा शुरू हो गया है, जो 21 नवंबर तक चलेगा। इसमें देशभर से जमातें आई हैं। मुस्लिम धर्मगुरु तकरीरें (प्रवचन) करेंगे। 4 दिन में 10 लाख लोगों के जुटने का अनुमान है। तैयारियां भी इसी के हिसाब से की गई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मंदसौर में नाजनीन बनी नैंसी
मंदसौर में एक युवती ने धर्म परिवर्तन कर लिया। गुना जिले की नाजनीन बानो ने प्यार के खातिर मजहब बदला है। युवती ने दूसरे धर्म के युवक से प्यार किया। उसने सनातनी बनकर युवक से शादी भी कर ली। बता दें, जिले में 6 माह में यह पांचवां मामला है, जब किसी मुस्लिम ने सनातन धर्म अपनाया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button