इंदौर मेयर ने लगाए चौके-छक्के: मेयर टीम व डीआईजी ग्रामीण के बीच मैत्री मैच में रोचक मुकाबला, गुप्ता ‘मैन ऑफ द मैच’

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Interesting Match Between Mayor Team And DIG Gramin In Friendly Match, Gupta ‘man Of The Match’
इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रोजाना अपने दायित्वों के निर्वाह में लगे इंदौर मेयर पुष्यमित्र भार्गव व डीआईजी (ग्रामीण) राकेश गुप्ता की टीम के बीच शुक्रवार को हुए एक मैत्री मैच में दोनों टीमों के इन कप्तानों ने मैदान में जमकर अपने बल्लेबाजी के जौहर दिखाए। इसमें दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चौके-छक्के लगाए। इस मैच में डीआईजी टीम ने जीत हासिल की जबकि ‘मैन ऑफ द मैच’ कप्तान राकेश गुप्ता रहे।

टीम से परिचय प्राप्त करते मेयर टीम के कप्तान पुष्यमित्र भार्गव व डीआईजी राकेश गुप्ता।
दरअसल 15वीं बटालियन 16 से 18 के बीच ‘सारंग’ उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को मेयर टीम व डीआईजी (ग्रामीण) टीम के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। 6-6 ओवर वले इस मैच में टॉस महापौर टीम ने जीता। महापौर के टीम में एमआईजी सदस्य जीतू यादव, अभिषेक बबलू शर्मा, पार्षद मनोज मिश्रा व अन्य थे जबकि डीआईजी राकेश गुप्ता की टीम में पुलिस विभाग के ही उनके साथी थे।
महापौर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 64 रन बनाए। इसमें बबलू शर्मा व जीतू यादल ने ओपनिंग बल्लेबाजी की। एमआईसी सदस्य बबलू शर्मा ने दो छक्के लगाए जबकि महापौर भार्गव ने 3 छक्के व दो चौके लगाते हुए रन बनाए। उधर, डीआईजी टीम ने भी शानदान बल्लेबाजी करते हुए आखिरी के चार बॉल पहले ही जीत हासिल की। कप्तान राकेश गुप्ता की धुआंधार बल्लेबाजी रही और ‘मैन ऑफ द’ मैच रहे। मैच देखने के लिए नगर निगम व पुलिस के कई अधिकारी उपस्थित थे और मैच का लुत्फ उठाया।
Source link