निमरानी का बायोडीजल जांच में फेल: औद्योगिक क्षेत्र से प्रशासन ने जब्त किया था अवैध बायोडीजल, 9 सैंपल जांच में फेल हुए

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khargone
- Illegal Biodiesel Was Seized By The Administration From The Industrial Area, 9 Samples Failed In The Investigation
खरगोन34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

खरगोन के औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में 11 नवंबर को बालाजी कॉमर्स बायोडीजल पेट्रोल पंप पर जिला प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान पेट्रोल पंप और गोदाम से 9 सेम्पल लिए थे। इन सभी सैंपलों की रिपोर्ट शुक्रवार को आ चुकी है। जांच के दौरान सभी सैंपल फेल हो गए। जांच में बायोडीजल की गुणवत्ता अमानक स्तर की पाई गई है।
प्रशासन के अनुसार कार्रवाई के दौरान बायोडीजल के सैंपल भोपाल स्थित निषादपुरा लेब में भेजे गए थे। 9 सैंपलों में बुधवार शाम को 4 और शुक्रवार को 5 सैंपलों की रिपोर्ट आई। BPCL के सेल्स ऑफिसर अंकित ने बताया कि बॉयोडीजल की जांच के सेम्पल्स अमानक पाए गए हैं।


जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी मनोहर ठाकुर ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में ये 9 सेम्पल फेल हुए हैं। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि इस मामले में FIR दर्ज कराने के लिए खाद्य विभाग ने कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को प्रशासन ने अवैध रूप संचालित हो रहे बायोडीजल पंप पर बुलडोजर चलाकर उसे जमीदोंज कर दिया गया।
Source link