देवास में युवक ने लगाई फांसी: 4 दिन पहले ही किराए से लिया था मकान, मौत

[ad_1]

देवास39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। अलसुबह उसकी पत्नी ने जब अपने पति को साड़ी के फंदे पर लटकटा देखा तो सबसे पहले मकान मालिक को सूचना दी उसके बाद मकान मालिक ने नाहर दरवाजा थाने पर पुलिस को सूचना देकर बुलाया। इसके बाद मृतक का शव फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानी सागर में रहने वाले प्रवीण पिता बद्रीनाथ उम्र 35 निवासी भवानी सागर मुलनिवास बढ़नगर ने बीती रात अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक ने चार दिन पहले ही भवानी सागर में एक मकान किराए पर लिया था। जहां वह अपनी पत्नी के साथ रहने लगा था। बीती रात अज्ञात कारणों के चलते प्रवीण ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पत्नी निजी अस्पताल में हाउस कीपिंग करती है।

मृतक बिजली संबंधी काम करता था। उसके 2 बच्चे भी हैं। मामले में नाहर दरवाजा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बीती रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच करने में जुट गई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button