बैतूल में कमलनाथ का विरोध: बजरंग दल ने किया प्रदर्शन, माफी की मांग की

[ad_1]

बैतूल9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस नेता कमलनाथ के जन्मदिन के लिए तैयार किए गए केक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गुरुवार को ग्रामीण प्रखंड खेड़ी में कमलनाथ के विरोध में बजरंगदल ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कमलनाथ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर जन्मदिन कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कमलनाथ मंदिर के आकार का केक काटते नजर आ रहे हैं। इसे बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने घटिया बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। बजरंग दल के प्रांत गौ रक्षा प्रमुख विभाग संयोजक कृष्णकांत गावंडे ने कहा कि कमलनाथ का कृत्य सनातन परंपरा और हिंदू धर्म का अपमान है। कांग्रेस नेता कमलनाथ द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा का केक काटना, खाना और खिलाना एक घटिया हरकत है जिसकी बजरंग दल कड़े शब्दों में निंदा करता है। यह सनातन धर्म और भारतीयों की आस्था का अपमान है। कमलनाथ जैसे लोग भगवान को नहीं मानते, ये धर्म का इस्तेमाल वोट के लिए करते हैं। आज कमलनाथ की कथित हनुमान भक्ति का पाखण्ड फिर उजागर हुआ। हिंदू विरोधी कमलनाथ ने पूज्य हनुमान जी का चित्र लगा और मंदिरनुमा केक काटकर करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया है।

माफी मांगे कमलनाथ

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अक्सर हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कांग्रेस की मानसिकता शुरू से ही हिंदू विरोधी रही है। पहले भी कांग्रेस के द्वारा प्रभु श्री राम को काल्पनिक बताया। पूर्व में रामसेतु को तुड़वाने का षड्यंत्र भी कर चुके है, जिसमें विफल हो गए। कांग्रेस का कृत्य इन के पुराने इतिहास को दोहराता है। यह घटना निंदनीय, दुखदायी है। सनातन धर्म के आराध्यों को तोड़ने और काटने का मंसूबा जब मुगलों का सच नहीं हो पाया, तो कमलनाथ का कैसे हो पाएगा। वो तो हिंदू धर्म की सहिष्णुता है, जो वे ऐसे कृत्य सह लेता है और गुनहगार बच जाते हैं। कमलनाथ को सनातन धर्म से माफी मांगनी चाहिए।

वायरल वीडियो का सच

वीडियो में दिख रहे 4 लेयर के केक में नीचे पहली लेयर पर हम हैं छिंदवाड़ा वाले लिखा है। इससे ऊपर जीवेत शरद: शतम् फिर तीसरी लेयर पर माननीय कमलनाथ जी और चौथी लेयर पर जन नायक लिखा हुआ है। केक कि चौथी लेयर पर हनुमान जी का फोटो, केक पर मंदिर की तरह शिखर और उस पर झंडा लगा नजर आ रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button