सतना में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा: जिला अस्पताल से बच्चा चोरी करने के शक में पकड़ा था; पैर में लोहे की जंजीर बांध ताला लगाया

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- The Child Was Caught On Suspicion Of Stealing From The District Hospital; Leg Chained And Locked
सतना2 घंटे पहले
सतना के जिला अस्पताल में युवक को पेड़ से बांधकर सजा दिए जाने का मामला सामने आया है। दरअसल लोगों को युवक बच्चा और मोबाइल चोरी के सन्देह हुआ तो उसे पकड़कर युवक के साथ न केवल मारपीट की गई बल्कि उसके पैरों में जंजीर लपेट कर ताला लगा दिया गया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों ने गुरुवार को एक युवक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। लोग उसे पकड़ कर अस्पताल के बाहर ले आए और यहां एक पेड़ के साथ उसके पैरों में लोहे की जंजीर लपेट कर उसमे ताला लगा दिया। युवक को लगभग दो घंटे तक इसी तरह बंधक बनाकर रखा गया और तमाशबीन भीड़ लगाए तमाशा देखते रहे। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई थी लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। इसी बीच कुछ लोगों ने बंधक बने युवक से उठक- बैठक लगवाई और जंजीर खोल दी। जंजीर खुलते ही युवक ने दौड़ लगा दी।

अस्पताल के प्रसूति वार्ड में युवक को पकड़ने वाले रईस खान निवासी टिकुरिया टोला ने बताया कि युवक वार्ड के अंदर घुस कर कहीं किसी के मोबाइल छू रहा था तो कहीं बच्चों को हाथ लगा रहा था। उसे ऐसी हरकत करते कल भी देखा गया था लेकिन आज जब फिर वह वही हरकतें करता दिखा तो उसे पकड़ लिया गया। रईस ने कहा कि उसे सन्देह था कि वह युवक बच्चा चोरी करने की कोशिश कर रहा था। रईस ने कहा कल युवक ने उसकी बेटी को उठाया था लेकिन तभी पत्नी की नींद खुल गई तो युवक बच्ची को छोड़कर भाग गया था। आज उसने फिर एक मरीज का मोबाइल उठाया तो पकड़ लिया गया।

उधर पकड़े गए युवक का कहना है कि अस्पताल के बाहर चाय बेचने वालों ने उससे कहा था कि वह वार्ड में चाय पहुंचाएगा तो उसे खर्च पानी के लिए 10- 20 रुपए मिल जाएंगे। इसी कारण वह वार्ड में जाता था। लोगों ने उसे चोर समझ कर पकड़ लिया और मारपीट कर बांध दिया। उसने कहा वो बच्चे क्यों चोरी करेगा,उसे आखिर कहां बेचेगा।

Source link