National
घर में आग लगने से एक व्यक्ति और मवेशी जिंदा जले
झाबुआ ,15 नवंबर। जिले के पारा क्षेत्र में गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई। केसवा राठौड़ नामक व्यक्ति भी इस विस्फोट के जद में आया और उसकी जलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
विस्फोट के बाद घर में बंधे पशुओं और जेवरात भी जलकर राख हो गया। घटना शाम 7 बजे की बताई गई है। घटना पारा थाना चौकी क्षेत्र की है। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया किंतु आग ने विकराल रूप ले लिया था।
Follow Us