बाजार जाने के बहाने प्रेमी से मिलने अमेठी से प्रतापगढ़ पहुंची प्रेमिका, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

एक प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने अमेठी से प्रतापगढ़ पहुंच गयी। ग्रामीणों ने दोनों को खेत में पकड़ लिया। जिसके बाद युवक की वहीं पर जमकर पिटाई कर दी। पुलिस  प्रेमी प्रेमिका को लेकर युगल थाने ले गई। हालांकि बाद में दोनों को छोड़ दिया। ये मामला अंतू थाना क्षेत्र का है। रविवार को प्रेमिका अपने घर से बाजार जाने की बात कहकर अमेठी से प्रतापगढ़ चली आई। जब रविवार शाम को युवक-युवती को खेतों में देखा गया तो ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया पता चला कि युवक पास के ही एक दूसरे गांव का है।

ग्रामीणों युवती के घर पर कॉल करके सारी बात बताई। वहीं युवक की पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर जब युवक के पिता मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों न उनकी भी जमकर पिटाई कर दी।ग्रामीणों ने पिटाई करने के बाद प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस को सौप दिया। हालांकि थाने लाने के बाद दोनों को पुलिस ने छोड़ दिया। एसओ अर्जुन सिंह ने युवक-युवती को बुाया था। वहीं युवती के पिता ने कोई तहरीर देने से इंकार कर दिया।   

Related Articles

Back to top button