सवा माह बाद खुले पशुपतिनाथ के दान पात्र: पेटी ने निकली विदेशी मुद्राए और सोने चांदी के आभूषण

[ad_1]
मंदसौर19 मिनट पहले
करीब सवा माह बाद भागवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर के 9 दान पत्रों को बुधवार को खोला गया देर शाम तक दान पात्रों से मिली राशि की गणना जारी रही। मंदिर प्रबंधन समिति और जिला अधिकारियों के समक्ष दानपत्रों को खोला गया।
मंदिर प्रबंधक राहुल रूमवाल ने बताया कि मंदिर परिसर में 9 दानपात्र रखे गए है। मंदिर में रखे इन दान पात्रों को एक से डेढ़ माह में खोला जाता है। भक्तों द्वारा भागवान पशुपतिनाथ को अर्पण की गई दान राशि की गणना दो दिनों तक होगी। पहले दिन हुई दान राशि की गणना में 15 लाख 58 हजार 500 रुपए प्राप्त हुए है गणना आज भी जारी रहेगी।

खास बात यह है को फेन पात्रों से हर बार की तरह इस बार भी विदेशी मुद्राएं और सोने चांदी के आभूषण निकले है। इनमें अमेरिकी डॉलर सहित अन्य देशों की मुद्राए मिली है इसके साथ ही सोने चांदी के आभूषण भी प्राप्त हुए है। वहीं पशुपतिनाथ मंदिर के दान पत्रों की गणना के साथ ही शस्त्र शिवलिंग मंदिर के एक दान पात्र के राशि की गणना भी आज की जाएगी ।

Source link