ट्रेन से कटकर 26 वर्षीय युवक की मौत: 4 दिन से घर से था लापता, 2 दिनों से परिजनों का फोन पर भी नहीं हुआ था संपर्क

[ad_1]
अशोकनगर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

देहात थाना क्षेत्र के कजराई गांव निवासी एक 26 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई । युवक 4 दिन पहले अपने घर से निकला था जिसके बाद वह वह अपने घर नहीं पहुंचा। दो दिनों तक तो फोन पर संपर्क होता रहा, लेकिन फिर बातचीत नहीं हुई। जिसके बाद गुरुवार की सुबह के समय पुलिस ने उसकी मौत की खबर दी।
26 वर्षीय युवक रामकृष्ण पिता सीताराम अहिरवार अपने गांव से आकर अशोकनगर में आकर ऑटो चलाता था। परिवार के लोगों ने बताया कि वह कई बार दो या चार दिन अशोकनगर रुक कर अपने घर पहुंच जाता था। इसी तरह सोमवार को अपने घर से निकला था और घर वापस नहीं गया।
मंगलवार के दिन तक परिवार से फोन पर बात हुई लेकिन इसके बाद फोन से संपर्क नहीं हुआ। रात के समय माता मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर किसी व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत होने की पुलिस को सूचना मिली।
पुलिस मौके पर पहुंची और जाकर उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई जिसके बाद पुलिस ने परिवार के लोगों को सुबह के समय सूचना दी मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया ।
Source link