बाघ का मूवमेंट: बाघ ने एक बछड़े का किया शिकार, गाय पर भी किया हमला

[ad_1]

बैतूलएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर वन मंडल की जामठी बीट में चार दिनों से बाघ का मूवमेंट है। बाघ ने जंगल में एक बछड़े का शिकार किया, जबकि एक गाय पर हमला किया। जिससे गाय के शरीर पर बाघ के पंजे के निशान उभरे हैं। हाइवे से सटे जंगल का इलाका होने से वन विभाग बेहद सतर्कता और मूवमेंट को लेकर टीम गश्त कर रही है। बुधवार को वन विभाग की टीम को बाघ की वापसी के पगमार्क नहीं मिले।

बैतूल शहर से 12 किमी दूर जामठी बीट के जंगलों में बाघ की मूवमेंट का पता लगा। मंगलवार को जंगल में चरने गए जामठी निवासी गोपाल यादव के बछड़े का शिकार बाघ ने किया, वहीं उसकी एक गाय पर हमला किया। गाय के जंगल से आने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी।

गोपाल ने बताया वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीण भी जंगल में ओर गए थे, जहां पर सभी ने बाघ को देखा। ग्रामीणों ने बाघ के दहाड़ने की आवाज भी सुनी है। इसके बाद वन विभाग की टीम ने जंगल की सर्चिंग की ताे बाघ के पगमार्क दिखाई दिए। वन विभाग ने गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को रात में बाहर नहीं निकलने और मवेशियों को जंगल की ओर नहीं भेजने और खुले नहीं छोड़ने का आग्रह किया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button