वाहन चोरों के हौसले बुलंद: बसैया माता मंदिर इलाके से शिक्षक की बाइक चोरी, चोर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sheopur
- Teacher’s Bike Stolen From Basaiya Mata Mandir Area, Police Investigating CCTV Footage To Identify Thief
श्योपुर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

श्योपुर में वाहन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को शहर के बसैया माता मंदिर इलाके से अज्ञात चोर शिक्षक की बाइक को चुरा कर ले गए। शिकायत के बाद कोतवाली थाना पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोर की पहचान हो सके।
बताया गया है कि, शिक्षक महेश चंद्र गुप्ता की बाइक क्रमांक एमपी 31 एमजी 6001 शिक्षक के घर के बाहर खड़ी थी, इसी दौरान अज्ञात वाहन चोर बाइक को चोरी करके मौके से फरार हो गया। फरियादी की शिकायत के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने शहर भर के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिए हैं, ताकि चोर की पहचान हो सके।
बता दें कि, कुछ दिन पहले ही कोतवाली के ठीक सामने से एक स्कूटी चोरी हुई थी। जिसे पुलिस ने 7 से 8 दिन के भीतर बरामद कर लिया लेकिन, चोरी की वारदातों को रोकने में पुलिस नाकामयाब साबित हो रही है। महीने भर में यह तीसरी वाहन चोरी की घटना है।
कोतवाली थाना टीआई सतीश दुबे का कहना है कि, बसैया माता मंदिर इलाके से बाइक चोरी की शिकायत मिली है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है।
Source link