रेलवे ने बदले दो प्रमुख ट्रेनों के मार्ग: डायवर्टेड रुट पर चलेंगी गंगा कावेरी और रत्नागिरी एक्सप्रेस

[ad_1]

सतना5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के वाराणसी जंक्शन स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते 16 नवम्बर से 15 दिसंबर 2022 तक ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉक लिया जा रहा है। इस अवधि के दौरान इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त एवं कई रेलगाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इस कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली दो जोड़ी रेलगाड़ी अपने प्रारम्भिक स्टेशनों से परिवर्तित मार्ग से चलेगी। दोनों रेलगाड़ियां पश्चिम मध्य रेलवे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी होकर गुजरती है।

इन ट्रेनों के मार्ग बदले

  • गाड़ी संख्या 12670 छपरा-चैन्नई गंगाकावेरी एक्सप्रेस ट्रेन 16 नवम्बर 2022 से 14 दिसंबर 2022 तक (09 ट्रिप)अपने प्रारंभिक स्टेशन से वाया वाराणसी जंक्शन-बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज हो कर चलेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 12669 चैन्नई-छपरा गंगाकावेरी एक्सप्रेस ट्रेन 19 नवम्बर 2022 से 12 दिसंबर 2022 तक (08 ट्रिप) वाया प्रयागराज-माधोसिंह-बनारस-वाराणसी जंक्शन होते हुए परिवर्तित मार्ग से जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 12165 एलटीटी-गोरखपुर रत्नागिरी एक्सप्रेस ट्रेन 17 नवम्बर 2022 से 12 दिसंबर 2022 तक (12 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से वाया प्रयागराज-प्रयागराज-माधोसिंह-बनारस-वाराणसी जंक्शन चलेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 12166 गोरखपुर-एलटीटी रत्नागिरी एक्सप्रेस ट्रेन 18 नवम्बर 2022 से 13 दिसंबर 2022 तक (12 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से वाया वाराणसी जंक्शन-बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज होते हुए परिवर्तित मार्ग से चलेगी। ये गाड़ी इस अवधि में दोनों दिशाओं में जंघई और भदोही नहीं जाएगी।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से असुविधा से बचने के लिए रेलवे की अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करने का आग्रह किया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button