राशन की दुकान पर हंगामा: दुकान पर लगी ग्राहकों की लंबी लाइन, दुकानदार दुकान बंद कर भागा

[ad_1]
विदिशाएक घंटा पहले
विदिशा की गणपति कॉलोनी में स्थित उचित मूल्य राशन की दुकान पर बुधवार को उस समय हंगामा हो गया। जब दुकान संचालक वहां बड़ी संख्या में मौजूद उपभोक्ताओं को बिना राशन दिए दुकान बंद करके चला गया। वहां मौजूद लोग आक्रोषित हो गए और हंगामा कर दिया। लोगो ने खाद्य विभाग और दुकान संचालक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
स्थानीय रहवासियों ने बताया कि दुकान वार्ड नंबर 26 में है जिस का संचालन विशाल कुशवाहा करते हैं। पिछले 4-5 दिनों से लगातार में परेशान हो रहे हैं लेकिन उन्हें राशन नहीं मिल रहा। कुछ लोगों ने बताया कि पिछले 4-5 महीनों के दौरान इसी प्रकार के हालात हर महीने बनते हैं। बता दें कि इन दिनों शासन के निर्देश के बाद सभी उचित मूल्य दुकानों पर केवाईसी कराने के निर्देश दिए गए हैं। उसमें कई बार उपभोक्ताओं को थम लगाना पड़ता है। जिससे परेशान होकर उपभोक्ता और उचित मूल्य दुकान संचालकों में विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है।
सोनू अहिरवारए अंगूरी वाई ने आरोप लगाया कि दुकान संचालक एक से ज्यादा दुकानों को चलाता है। जिसके कारण वह किसी भी एक दुकान पर पूरा समय और ध्यान नहीं दे पाता। इसके साथ उन्होंने यह मांग भी की है कि एक साथ दो दुकानों का संचालन व एक ही स्थान पर करता है। यहां से उपभोक्ताओं को काफी दूर पड़ने के कारण उन्हें परेशानी होती है।
इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा ने माना कि दो अलग-अलग वार्डो की दुकानें एक ही स्थान पर एक व्यक्ति संचालित करता है। जिससे दोनों वार्डों के उपभोक्ता एक साथ पहुंचते हैं और उससे दुकानदार और उपभोक्ता दोनों ही परेशान हो रहे हैं। अलग अलग दुकान करने के निर्देश दिए हैं।
Source link