खरगोन में किसानों से राजस्थान के व्यापारी ने की धोखाछड़ी: खरीदी 12 लाख 50 हजार की हरी मिर्च, बिना रुपए दिए हुआ फरार; गिरफ्तार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khargone
- Green Chillies Worth 12 Lakh 50 Thousand Bought From Farmers, Absconded Without Giving Money; Arrested
खरगोन13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

खरगोन के ऊन थाना क्षेत्र के गधाबड़ गांव सहित आसपार के गांवों में किसानों से राजस्थान के एक व्यापारी ने 12 लाख 50 हजार की हरी मिर्च खरीदी थी। मिर्च खरीदने के बाद व्यापारी किसानों को रुपए दिए बगैर ही फरार हो गया था। पीड़ित किसानों ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।
किसानों ने बताया कि राजस्थान अलवर के व्यापारी विकास पिता रामेश्वर दयाल सैनी निवासी ब्रदोड भाग गया था। एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन में निरीक्षक थाना प्रभारी गीता सोलंकी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें उप निरीक्षक राजेंद्र अवास्या, आरक्षक थान सिंह बडोले को सम्मिलित किया। उक्त टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए फरार आरोपी को अलवर राजस्थान से गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Source link