बिजली के तारों में फंसी जलती पराली: रायसेन में फसल कटाई के दौरान किसान कर रहे बड़ी लापरवाही, हो सकती है कोई दुर्घटना

[ad_1]

रायसेन21 मिनट पहले

जिले में इन दिनों धान की कटाई तेजी से चल रही है। जिसकी किसान खेतों में ही थ्रेसिंग कर रहे हैं। लेकिन इस के दौरान बरती जा रही लापरवाही हादसे का कारण बन सकती है। जिन खेतों से बिजली की लाइन गुजरी हुई है, वहां यह पराली उड़कर बिजली के तारों में फंस रही है। जिससे आग लगने और तार टूटकर गिरने से करंट फैलने का खतरा बना हुआ है।

शहर के सागर रोड और साचेत गांव के पास एक खेत में इसी तरह थ्रेसिंग से उड़ी पराली बिजली के तारों में फंस गई और उसमें तेज आग लग गई। कुछ ही देर में तार टूटकर खेत में गिर गए थे, हालांकि समय रहते किसान दूर हट गए थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं बाड़ी तहसील के हरसिली में भी थ्रेशर से उड़ी पराली बिजली के तारों में फंसी हुई है। किसान उसे बांस से निकालने का प्रयास कर रहा है। यह दोनों ही स्थिति खतरनाक हैं, इससे किसान की जान के साथ उसकी फसल को भी खतरा बना हुआ है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button