आदेगांव में होंगे कई धार्मिक अनुष्ठान: आज कालभैरव की नगरी में धूमधाम से मनाया जाएगी भैरवाष्टमी, जिले भर से जुटेंगे श्रद्धालु

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Seoni
- Today Bhairavashtami Will Be Celebrated With Pomp In The City Of Kalbhairav, Devotees Will Gather From All Over The District
सिवनी40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भगवान श्री कालभैरव की नगरी आदेगांव में भैरव अष्टमी के अवसर पर नगर पहरेदार भगवान श्री कालभैरव नाथ स्वामी का जन्मोत्सव श्रद्धा व धूमधाम से मनाए जाने के लिए मंदिर समिति व नगर वासियों ने संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली है। संपूर्ण गढी व मंदिर को आकर्षक विद्युत साज सज्जा से सुसज्जित कर दिया गया है। मंदिर परिसर को भी सैकड़ों फूल मालाओं से सजाया गया है।
बच्चे और महिलाओं ने बनाए फूल माला
जिसमें फूल मालाओं के निर्माण हेतु विभिन्न वार्डों की महिलाएं व बच्चे जुटे हुए है। ढोल बाजे गाजे व आतिशबाजी के बीच आज भगवान श्री कालभैरव नाथ स्वामी के जन्मोत्सव पर्व को मनाने का सिलसिला आरंभ हो गया।
3 दिवस का लगा मेला
गढी के पीछे आज 15 नवंबर से 17 नवंबर तक त्रिदिवसीय मेले का आयोजन भी किया गया है। रात्रि में भगवान श्री के दरबार में भक्तजनों द्वारा विशेष पूजन अर्चन व प्रसादभोग अर्पण कर श्रद्धालुओं मे वितरित किया जायेगा।
होगा विशेष पूजन
आज 16 नवंबर दिन बुधवार को स्थानीय गढी प्राचीर में विराजमान भगवान श्री कालभैरव नाथ स्वामी , श्रीगणेश भगवान ,श्री बटुकभैरव नाथ स्वामी, श्री दूधिया भैरव नाथ स्वामी , शेषनाग महाराज, व भगवान शिव के परिवार का जलाभिषेक दुग्धाभिषेक पंचामृत अभिषेक करने के उपरांत सभी प्रतिमाओ का आकर्षक श्रृंगार किया जायेगा, प्रातःकालीन पूजन आरती के उपरांत मंदिर परिसर मे दिन भर हवन का कार्यक्रम चलेगा।
निकाली जाएगी शोभा यात्रा
दोपहर में नगर में भगवान श्री कालभैरव नाथ स्वामी जी की विभिन्न आकर्षक झांकियों के साथ शोभायमान भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमे कई झांकिया ढोल डी.जे. से सुसज्जित रहेगी। जिसमे बाबा कालभैरव की प्रतिमा पालकी सहित सम्पूर्ण नगर भर्मण कर मंदिर परिसर में सम्पन्न होगी। इस बीच मंदिर परिसर में अनुष्ठान के कार्यक्रम अनवरत जारी रहेंगे जो सुबह से रात्रि तक अनवरत रहेगा।
भंडारे का आयोजन
भगवान श्री को महाप्रसाद व भंडारे का भोग अर्पण कर श्रृद्धालुओ में वितरण का कार्य दिन भर चलता रहेगा।सुबह से लेकर देर रात्रि तक मंदिर में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी जारी रहेगा।
थाना प्रभारी ने किया मुआयना
थाना प्रभारी राजेश दुबे ने स्टाप के साथ कार्यक्रम स्थल और मेला स्थल का मुआयना किया। तथा उचित पुलिस बल सहित अन्य व्यवस्थाओं को बनाने की व्यवस्था की है।



Source link