कार्यशाला का आयोजन: साइबर अपराध की रोकथाम के लिए बैंक पहुंचे कोतवाली टीआई, उपभोक्ताओं को दी समझाइश

[ad_1]
टीकमगढ़5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शहर के बैंकों में लगातार हो रही वारदातों को देखते हुए कोतवाली टीआई ने मंगलवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्र पहुंचकर ग्राहकों को समझाइश दी। थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बैंक में उपभोक्ताओं को साइबर क्राइम से बचने की जानकारी दी। साथ ही लोगों से जीवन को सुरक्षित करने के लिए हेलमेट लगाकर बाइक चलाने और नशे से दूर रहने की अपील की।
कोतवाली टीआई मनीष कुमार ने बताया कि बैंक उपभोक्ताओं के साथ ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बैंकों की ओर से उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए लगातार सचेत भी किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ग्राहकों के जागरूकता को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया।

कार्यक्रम में थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि आज कल साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आप को जागरूक रहने की जरूरत है। अगर आपके मोबाइल पर अन नोन नंबर से फोन आए तो उसे सोच समझकर ही रिसीव करें।
अनजान व्यक्ति को न दें ओटीपी
कोतवाली टीआई ने कहा कि बैंक किसी भी उपभोक्ता से फोन पर ओटीपी नंबर की जानकारी नहीं मांगता और न ही आपका खाता नंबर मांगता है। इसलिए अगर कोई बैंक का झांसा देकर ओटीपी या बैंक पासबुक नंबर मांगे तो उसे न बताएं।
साथ ही आपके एटीएम कार्ड का नंबर भी किसी को नहीं बताएं। अगर कोई आपसे कहता है कि मैं बैंक का कर्मचारी बोल रहा हूं और आप मुझे अपना अकाउंट नंबर और ओटीपी नंबर बताएं तो समझ जाएं कि यह फ्रॉड है। आपके साथ धोखा हो सकता है।

नशे की हालत में न चलाए वाहन
सेमिनार के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी ने उपभोक्ताओं से नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहें। वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें।

Source link