सतना में ट्रक ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर: जनजाति गौरव दिवस में शामिल होकर लौट रहे थे, महिला की मौत

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Satna
  • The Woman Died While Returning From Attending The Tribal Pride Day; Angry People Blocked The Road By Keeping The Dead Body

सतना32 मिनट पहले

सतना-मैहर बाइपास पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ रीवा से लौट रही थी। हादसे के बाद नाराज लोगों ने प्रदर्शन करते हुए चकाजाम कर दिया। जिसके कारण बाइपास पर लंबा जाम लग गया। स्थिति पर काबू पाने भारी पुलिस बल को तैनात करना पड़ा, तब जाकर वाहनों का आवागमन बहाल हो सका।

सतना के कोलगवां थाना अंतर्गत सतना-मैहर बाइपास पर डीपीएस मोड़ के पास मंगलवार की शाम लगभग 7 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। इस हादसे में केशकली कोल पत्नी शारदा प्रसाद कोल 47 साल निवासी बांधी की मौके पर ही मौत हो गई। उसके पति शारदा प्रसाद को भी गंभीर चोटें आईं। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग निकला।

लोगों ने किया चक्काजाम

दिल्ली पब्लिक स्कूल के मोड़ के पास हादसा होते ही वहां भीड़ लग गई और बीच सड़क पर महिला का शव तथा बाइक पड़ी होने के कारण वाहनों की आवाजाही थम गई। नाराज लोगों ने सड़क पर पत्थर रख कर चक्काजाम कर दिया। कुछ ही देर में बाइपास पर दोनों तरफ वाहनो की लंबी लाइन लग गई। वे ट्रक को तत्काल पकड़ने तथा मृतिका के परिवार को मुआवजा की मांग पर अड़े थे।

सूचना मिलने पर एसडीएम नीरज खरे, सीएसपी महेंद्र सिंह, सिटी कोतवाली टीआई एसएम उपाध्याय तथा कोलगवां टीआई डीपी सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाइश दी और शव को उठवा कर पीएम के लिए भेजा। इसके बाद ही एक घंटे से अधिक समय तक यहां चला प्रदर्शन खत्म हुआ।

राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे

मृतिका के पति शारदा प्रसाद ने बताया कि वह मजदूरी करता है। मंगलवार को वह अपनी पत्नी के साथ बिरसा मुंडा जयंती और जनजाति गौरव दिवस पर शहडोल में राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गया था। उसने अपनी बाइक रीवा में खड़ी कर दी थी और वहां से शहडोल चला गया था। लौटने पर वह रीवा से बाइक लेकर अपने घर बांधी जा रहा था। डीपीएस मोड के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे उसकी पत्नी सड़क पर गिर पड़ी और ट्रक के पहिए के नीचे आ गई।

सीएसपी ने लोगों को दी समझाइश

सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि नाराज लोगों को समझाइश दी गई है। वे ट्रक को पकड़ने और मृतिका के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। उन्हें समझाया गया है और ट्रक की तलाश शुरू करा दी गई है। सीएसपी ने बताया कि मृतिका के पति ने उन्हें यह नही बताया है कि वह शहडोल में महामहिम के कार्यक्रम से लौट रहा था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button