चोरी का असफल प्रयास CCTV में कैद: रस्सी के सहारे छत से कूदकर भागते नजर आए चोर, काट दिया था छत का जाल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- Thieves Were Seen Running Away By Jumping From The Roof With The Help Of Rope, Had Cut The Net Of The Roof
शिवपुरी3 घंटे पहले
शिवपुरी शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के एसपी कोठी के पास एक घर में चोरों ने चोरी का प्रयास किया। लेकिन घर के सदस्यों के जागने के बाद चोर रस्सी के सहारे घर की छत से कूद कर भाग गए। चोरों का रस्सी से कूदकर भागने का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार बीते रात एसपी कोठी के पास हाथी खाना क्षेत्र में संतोष गुप्ता व उनकी पत्नी मोनिका गुप्ता घर में सोए हुए थे कि अचानक रात 1 बजे घर की छत से कटर से लोहे की काटने की आहट सुनाई दी। संतोष ने इसकी सूचना तत्काल शक्तिपुरम में रहने वाले अपने भाई राहुल गुप्ता को दी। जैसे ही राहुल गुप्ता अपने छोटे भाई के घर पहुंचा तो वाहन की आहट सुनकर चोर छत से कूदकर भाग निकले। दोनों भाइयों ने जब छत पर जाकर देखा तो छत का जाल कटा हुआ था। जहां से चोरों द्वारा मकान के भीतर घुसने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन घर के सदस्यों के जागने के कारण चोरों का चोरी की वारदात को दिया जाने वाला प्रयास असफल रहा।
रस्सी के सहारे भागे चोर सीसीटीवी में हुए कैद
घर में लगे सीसीटीवी को जब जांचा गया तो उसमें तीन चोर रस्सी के सहारे एक-एक करके मकान के छत से उतरते हुए दिखाई दिए चोरों के पास औजारों से भरा हुआ एक बैग भी था जिसे लेकर चोर साथ फरार हो गए। राहुल गुप्ता ने बताया कि इससे पहले भी चोर 4 बार चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं इसकी शिकायत पहले भी सिटी कोतवाली में दर्ज कराई जा चुकी है और बीते रात्रि चोरों ने एक बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है। इसकी शिकायत मय सीसीटीवी वीडियो के साथ सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है।
Source link