भोपाल में सफाई मित्रों का हेल्थ चेकअप: पांच दिन लगेंगे कैम्प; फैमिली के मेंबर भी करा सकेंगे जांचें

[ad_1]

भोपालएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर और स्टॉफ से चर्चा करतीं महापौर मालती राय एवं अन्य। - Dainik Bhaskar

स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर और स्टॉफ से चर्चा करतीं महापौर मालती राय एवं अन्य।

राजधानी भोपाल के सफाई मित्रों के लिए हेल्थ चेकअप कैम्प ही शुरुआत की गई है। पांच दिन तक कैम्प लगेंगे। जिनमें फैमिली के मेंबर भी जांचें करवा सकेंगे। महापौर मालती राय ने 6 नंबर स्टॉप स्थित अंकुर कॉलोनी में फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया और निगम के सहयोग से हो रहे पांच दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया। हर सोमवार एवं गुरुवार को भी निगम के सफाई मित्रों एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी भी बतौर अतिथि मौजूद थे। फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की चेयर पर्सन तूलिका मिश्रा ने बताया कि एसोसिएशन हर साल इस तरह के आयोजन करता है। इस बार 15 से 19 नवंबर तक यह आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हर दिन करीब साढ़े तीन सौ सफाईकर्मी और उनके परिजनों का हेल्थ चेकअप किया जाएगा। अतिथियों को चेयर पर्सन मिश्रा ने पौधे भेंट किए और स्वागत किया। एमआईसी मेंबर सुषमा बाबीसा, आरके सिंह बघेल, छाया ठाकुर, एसोसिएशन की शाखा वाइस चेयर पर्सन डॉ. रुचिरा चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य डाली श्रद्धा शर्मा, डॉ. अनुष्का नायक एवं स्टॉफ सदस्य भी मौजूद थे। आभार शाखा प्रबंधक नीलेश चौबे ने माना।

कैम्प का शुभारंभ करतीं महापौर मालती राय, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी, एसोसिएशन की चेयर पर्सन तूलिका मिश्रा एवं अन्य।

कैम्प का शुभारंभ करतीं महापौर मालती राय, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी, एसोसिएशन की चेयर पर्सन तूलिका मिश्रा एवं अन्य।

चेकअप की राशि आधी लगेगी

महापौर राय ने फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों से चर्चा कर निगम के स्वच्छता मित्रों, वाहन चालकों एवं उनके परिजनों का प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए कहा था। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 50 रुपए की जगह 25 रुपए शुल्क के रूप में लेने को कहा था। जिस पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सहमति व्यक्त की और शिविर में अलग-अलग जोन क्षेत्रों के सफाई मित्रों, वाहन चालकों एवं उनके परिजनों का अलग-अलग दिनों में स्वास्थ्य परीक्षण करने का निर्णय लिया।

महापौर ने किया निरीक्षण
महापौर राय ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ करने के बाद काउंटर्स पर जाकर मरीजों की जांच एवं उपचार और औषधी आदि का अवलोकन भी किया। वहीं, डॉक्टर से जानकारी ली। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मंगलवार को जोन क्रमांक-15, 16 एवं 17 के स्वच्छता मित्रों, वाहन चालकों व उनके परिवार का निःशुल्क परीक्षण किया गया। वहीं, बुधवार को जोन 1 से 5 तक में पदस्थ स्वच्छतामित्रों, वाहन चालक और उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।

स्वास्थ्य शिविर में जांच के लिए लाइन में लगे स्वच्छता मित्र और उनके परिजन।

स्वास्थ्य शिविर में जांच के लिए लाइन में लगे स्वच्छता मित्र और उनके परिजन।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button