एक्शन मोड में नजर आए आयुक्त!: गंदगी देखकर सफाई कर्मियों को फटकार लगाकर 2दर्जन से ज्यादा के वेतन काटे, सुबह 10: 30 तक वार्ड में रहने के दिए निर्देश

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • Seeing The Filth, Reprimanding The Cleaning Workers, Cut The Salary Of More Than 2 Dozen, Instructions Were Given To Stay In The Ward Till 10:30 Am

छिंदवाड़ाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
वार्ड में सफाई संबंधी कार्यों का निरीक्षण करते कमिश्नर - Dainik Bhaskar

वार्ड में सफाई संबंधी कार्यों का निरीक्षण करते कमिश्नर

नगर निगम कमिश्नर राहुल सिंह मंगलवार को एक्शन मोड में नजर आए। वे मंगलवार की सुबह सुबह शहर की सफाई का व्यवस्था का जायजा लेने नगर के वार्ड में जा पहुंचे जहां स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर किया निर्देशित किया है। दरअसल स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियाँ अंतर्गत पूरे निकाय में चल रही गतिविधियों की सतत निगरानी के आदेश आयुक्त राहुल सिंह ने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं, वे स्वयं भी अलग अलग वार्डों में भ्रमण कर स्वीपिंग,डोर तो डोर अपशिष्ट पृथक्करण, कलेक्शन तथा नालियों, बरसाती नालों व जल संरचनाओं से ठोस अपशिष्ट निकालने, खाली प्लॉटों से कचरा तथा जीवीपी हटाने के कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं एवम संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे हैं।

मंगलवार की सुबह आयुक्त ने 2 वार्ड में निरीक्षण के दौरान पूरी ड्यूटी नही करने वाले कर्मचारियों के वेतन काटे,दो कर्मचारियों को हटायानिगम आयुक्त नें आज सुबह 7 बजे वार्ड 26 व 27 में पहुंचे व क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया । इस दौरान वार्ड क्रमांक 26 में 12 तथा वार्ड क्रमांक 27 में 15 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। निगम आयुक्त ने लापरवाही पर दो कर्मचारियों को काम से बंद करने, दोनों ही वार्ड के सुपरवाइजरों तथा जोनल अनिल लोट को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मालवी को दिया। निरीक्षण के दौरान घोर लापरवाही पाए जाने पर आयुक्त राहुल सिंह ने दो कर्मचारियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के आदेश जारी करने के लिए प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया। कुछ सफाई कर्मी गायब मिले , तो कुछ सफाई कर्मी सहीं ढंग से सफाई करते नजर नहीं आए जिसको लेकर उन्होंने लापरवाह सफाई कर्मियों को लताड़ लगाई तो वहीं एक दिन का वेतन काटे जाने का निर्देश भी दिया। इस दौरान कमिश्नर ने साफ तौर पर सफाई दरोगा को निर्देशित किया है कि सभी सफाई कर्मी वार्डों में सुबह 10 बजकर 30 मिनट तक रहे जो भी गायब मिले उन्हे नोटिस जारी किया जाए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button