बिरसा मुंडा जयंती: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा- भुलाया नहीं जा सकता है स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासियों का बलिदान

[ad_1]
नरसिंहपुर38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नरसिंहपुर के पाठा आदिवासी बहुल क्षेत्र में बिरसा मुंडा की जयंती में आदिवासी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रहृलाद पटेल ने मंच से आदिवासियों का सम्मान करते हुए बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर कहा कि आजादी के स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासियों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के फैसले के पीछे की मंशा भी यही है कि उन गुमनाम शहीदों को याद किया जाए जनों ने अपनी शहादत दी लेकिन इतिहास के पन्नों में वह कहीं ओझल हो गए।
मीडिया से बात करते हुए पटेल ने कहा कि जी कंट्री की अध्यक्षता का मौका भारत को मिला है और मंगलवार को इंडोनेशिया में प्रधानमंत्री द्वारा पूरे विश्व को सीधा संदेश दिया गया है कि यह वक्त हिंसा को त्याग कर जीवन बचाने का समय है वसुदेव कुटुंबकम की अवधारणा को साकार करने का समय है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इसे साकार भी किया जा सकता है। बुद्ध और गांधी की धरती से यह संदेश है कि यह युद्ध का समय नहीं बल्कि मानव जाति को बचाने का समय है।
Source link