सरकारी नाले की जमीन पर बनाई बाउंड्री वॉल: मंदसौर में प्रशासन ने चलवाया बुल्डोजर, दीवार को किया धरासाई

[ad_1]
मंदसौर43 मिनट पहले
मंदसौर के डीगांव में सरकारी जमीन पर कालोनाइजर ने अतिकृमण कर बाउंड्री बना ली गई थी। जिसे मंगलवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुल्डोजर चलाकर धराशाई कर दिया है। कालोनाइजर ने नाले पर करीब एक हजार फीट की बाउंडरी वाल का निर्माण कर दिया था । राजीनीति रंजिश के चलते इसकी शिकायत हुई इसके बाद प्रशासन ने आज नाले की जमीन पर दीवार का हटाया ।
तहसीलदार मुकेश सोनी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर डीगांव में कालोनाइजर ने सरकारी जमीन के सर्वे नंबर 370 पर कब्जा कर करीब 1 हजार फिट लंबी बाउंड्री वाल बनाकर कब्जा कर लिया था। यह जमीन नाले की जमीन थी। मौके पर एक कॉलोनी के निर्माण किया जा रहा है। जमीन की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई गई है।
कर्ताधर्ताओं ने शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किया था। हालांकि अधिकारी कालोनाइजर का नाम बताने से कतराते रहे। जमीन किसी प्रदीप चंदवानी की बताई जा रही है। जानकारी मिली हैं कि जमीन को वुकरी कर दिया गया था। जिसे कुछ साझेदारों ने खरीदकर कॉलोनी के निर्माण किया था। इसका निर्माण गांव के ही भरत अंजना द्वारा किया जा रहा था। मंगलवार सुबह तहसीलदार मुकेश सोनी पलिस फोर्स और के साथ बुल्डोजर लेकर पहुंचे और सरकारी नाले की जमीन पर बनी कॉलोनी की बाउंड्री वाल को धराशाई कर दिया।
Source link