नेपा मिल के पीछे लगाया पिंजरा: 15 दिन पहले कर्मचारियों ने तेंदुआ समझकर टॉर्च की रोशनी से भगाया था

[ad_1]
बुरहानपुरएक घंटा पहले
वन क्षेत्र से लगे नेपानगर क्षेत्र में अक्सर वन्यप्राणी घुस आते हैं। ऐसा ही एक नजारा 31 अक्टूबर 22 की रात देखने को मिला था। जब रात करीब 10 बजे नेपा मिल की रेलवे साइडिंग क्षेत्र में एक तेंदुआ घुस आया था। रेलवे पटरी के आसपास तेंदुए को घूमते देख मिल कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
कुछ कर्मचारी बड़े टार्च लेकर पहुंचे थे और काफी देर तक तेंदुए के मुंह पर चमकाया, तब करीब 20 से 25 सैकंड तक तेंदुआ वहीं दूर खड़ा रहकर देखता रहा, लेकिन शोर की आवाज और रोशनी देखकर वहां से जंगल की ओर चला गया था। बताया जा रहा है कि पिछले 3-4 दिन से कोई वन्यप्राणी नेपा मिल के इसी क्षेत्र और कैंटीन के आसपास नजर आ रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि वह बाघिन है। जो बार-बार नजर आ रही है, हालांकि वन विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन वास्तविकता का पता लगाने के लिए नेपा मिल के पिछले हिस्से में पिंजरा लगा दिया गया है।
लोगों का कहना है कि मिल के वाइडर के पास और मिल के अंदर, केंटीन के बाहर वन्य प्राणी देखा जा रहा है। दरअसल नेपा मिल में मालगाड़ी के माध्यम से रॉ मटेरियल आता है। इसके लिए नेपानगर रेलवे स्टेशन के साइड से एक रेल लाइन मिल के अंदर जाती है। यहां मिल की रेलवे साइडिंग है जो वन क्षेत्र से सटी होने के कारण अकसर यहां तेंदुए आते हैं। इससे पहले भी यहां तेंदुए देखे गए थे। वर्तमान में कौन सा वन्यप्राणी यहां बार बार नजर आ रहा है यह उसके पिंजरे में आने के बाद ही पता चलेगा।
Source link