कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति: उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में हुआ वनवासी लीला का आयोजन, कार्यक्रम को देखने उमड़े हजारों दर्शक

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dindori
- Vanvasi Leela Organized In Excellent School Ground, Thousands Of Spectators Gathered To Watch The Program
डिंडौरी12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

डिंडौरी जिला प्रशासन की ओर से उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में सोमवार रात वनवासी लीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाहर से आए कलाकारों ने मंचन किया और दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं कार्यक्रम देखने के लिए ग्राउंड में देर रात तक दर्शक उमड़े रहे।
मतंग ऋषि ने सबरी को भगवान राम के कराए दर्शन
उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम वनवासी लीला का मंचन करते हुए कलाकारों ने दिखाया कि कैसे मतंग ऋषि ने एक आदिवासी कन्या सबरी को पहले अपनी बेटी फिर शिष्या बनाकर भगवान की भक्ति में लगाया।
इसके बाद जब मतंग ऋषि देवलोक जाने से पहले आश्रम की पूरी जवाबदारी सबरी को सौंप दी और आशीर्वाद दिया कि माता सीता को ढूंढते हुए भगवान राम जब अपने भाई लक्ष्मण के साथ इस रास्ते से गुजरेंगे, तब तुम्हे भगवान राम के दर्शन होंगे और तुम उनकी सहायता वानर राज सुग्रीव से मिलवाने के लिए करोगी।

भगवान के दर्शन पाने के लिए तुम्हें वर्षों तक इंतजार करना पड़ेगा। सबरी माता प्रतिदिन भगवान के आने की उम्मीद में रास्ते भर फूल बिछाती और जंगल से बेर चख चख कर डलिया में रखती थी। एक दिन सबरी माता का इंतजार खत्म हुआ भगवान राम अपने अनुज लक्ष्मण के साथ सबरी की कुटिया में पहुंचे, जूठे बेर खाए और सबरी माता ने उन्हें वानर राज सुग्रीव से मिलने का रास्ता दिखाया।
कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक महिला विजय गोठरिया तहसीलदार बिसन सिंह ठाकुर, जनपद सीईओ गणेश पांडेय, यातायात थाना प्रभारी राहुल तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, पार्षद रितेश जैन, रुपाली जैन, रजनीश राय सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।
Source link