रायसेन में भाई-बहन ने मिलकर पिता को मारा: कोर्ट में पुराने दमाद के पक्ष में दिए थे बयान, FIR दर्ज

[ad_1]
रायसेन38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रायसेन के सांची में एक बेटा-बेटी ने पहले अपने पिता के साथ मारपीट की। कमरे में बंद कर दिया। मारपीट से जब पिता की मौत हो गई तो उन्होंने पुलिस को बिना बताए ही अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली। पड़ोसियों ने यह बात पुलिस तक पहुंचा दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना नगर के वार्ड एक सिंचाई कॉलोनी की है, जहां पर रहने वाले राजाराम पाल (50) के साथ उसकी बेटी रानी पाल और बेटा अशोक पाल द्वारा रविवार की शाम को मारपीट की थी। जिससे राजाराम पाल की मौत हो गई थी।
पिता ने बेटी की जगह दामाद का लिया पक्ष, यही हत्या का कारण
सांची थाना प्रभारी अमर सिंह निगम ने बताया कि राजाराम पाल की बेटी की शादी पहले मनीराम के साथ हुई थी, उसे छोड़कर वह हरिसिंह के साथ रहने लगी। रानी ने अपने पहले पति मनीराम के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवा दिया था। जिसकी पेशी कोर्ट में चल रही है। इसी की पेशी पर राजाराम पाल रायसेन गया था, जहां पर उसने अपने दामाद के पक्ष में ही बयान दिए थे, जिससे आक्रोशित होकर रानी पाल ने अपने भाई अशोक पाल के साथ मिलकर पिता के साथ मारपीट की। मारपीट की यह जानकारी पड़ोसियों से मिली है। जिसके आधार पर राजाराम पाल के बेटा और बेटी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
Source link